घने कोहरे और बर्ड हिट के चलते करायी हैदराबाद-रांची उड़ान की आपात लैंडिंग
घने कोहरे के कारण हैदराबाद से रांची जा रही इंडिगो की एक उड़ान को कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा. मौसम में सुधार के बाद जब विमान कोलकाता से रांची के लिए रवाना हुआ, तो उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वह एक पक्षी से टकरा गया.
विमान में खराबी ठीक नहीं हो पाने के कारण दूसरी फ्लाइट से 180 यात्रियों को भेजा गया रांची
संवाददाता, कोलकाताघने कोहरे के कारण हैदराबाद से रांची जा रही इंडिगो की एक उड़ान को कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा. मौसम में सुधार के बाद जब विमान कोलकाता से रांची के लिए रवाना हुआ, तो उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वह एक पक्षी से टकरा गया. इसके बाद विमान को वापस कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी. तकनीकी खराबी ठीक नहीं हो पाने के कारण अंततः यात्रियों को दूसरे विमान से रांची भेजा गया.एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को इंडिगो की यह उड़ान 180 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से रवाना हुई थी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर घना कोहरा और कम दृश्यता होने के कारण विमान की लैंडिंग संभव नहीं हो सकी, जिसके चलते उसे कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. बाद में मौसम सामान्य होने पर विमान ने कोलकाता से रांची के लिए उड़ान भरी, लेकिन आसमान में उड़ान के दौरान विमान के अगले हिस्से से एक पक्षी टकरा गया.पक्षी से टकराने के कारण विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित रूप से कोलकाता एयरपोर्ट पर उतार लिया. इस आपात लैंडिंग से एक बड़ा हादसा टल गया और विमान में सवार सभी 180 यात्रियों ने राहत की सांस ली.बताया जा रहा है कि बर्ड हिट के कारण विमान के अगले हिस्से में लगा रडार खराब हो गया था. इंजीनियरों ने मौके पर ही मरम्मत का प्रयास किया, लेकिन तकनीकी खराबी दूर नहीं हो सकी. काफी देर के इंतजार के बाद यात्रियों को दूसरे विमान से रांची के लिए रवाना किया गया. क्षतिग्रस्त विमान को मरम्मत के लिए कोलकाता एयरपोर्ट के हैंगर में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
