कड़ाके की ठंड के लिए और करना होगा इंतजार
दिसंबर के मध्य में भी राज्य के लोग कड़ाके की ठंड का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं. कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना हुआ है.
कोलकाता. दिसंबर के मध्य में भी राज्य के लोग कड़ाके की ठंड का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं. कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना हुआ है. लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब कड़ाके की ठंड आयेगी. इस पर बुधवार को अलीपुर मौसम विभाग ने साफ कर दिया कि फिलहाल कड़ाके की ठंड आने की कोई संभावना नहीं है, बल्कि इस सप्ताह तापमान में कुछ इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि असम और आसपास के इलाकों में एक चक्रवात मौजूद है. जम्मू-कश्मीर में भी एक चक्रवात है. अगले पांच से सात दिनों में राज्य में तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि रात और सुबह में ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ तापमान बढ़ जा रहा है. सुबह कुछ जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा रह सकता है. अभी राज्य में कहीं भी घने कोहरे की चेतावनी नहीं है. विभाग ने बताया कि दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा ही रहने की संभावना है.
मंगलवार को कोलकाता का तापमान जहां 15.7 डिग्री सेल्सियस था, वहीं बुधवार को यह हल्का बढ़ कर 15.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. राज्य के पश्चिमी जिलों में भी तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच है. विभाग ने बताया कि उत्तर बंगाल के पांच जिलों में तापमान नौ डिग्री से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान पांच से आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बुधवार सुबह दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 5.5, कूचबिहार में 9.6, जलपाईगुड़ी में 10.7, अलीपुरदुआर में नौ और कलिम्पोंग में 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
