डीजीपी सहित तीन अधिकारियों ने दिया शोकॉज का जवाब
फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हुई अराजकता व कुप्रबंधन पर पश्चिम बंगाल सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए राज्य के डीजीपी, विधाननगर के पुलिस आयुक्त व खेल विभाग के प्रधान सचिव को शोकॉज किया था
कोलकाता. फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हुई अराजकता व कुप्रबंधन पर पश्चिम बंगाल सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए राज्य के डीजीपी, विधाननगर के पुलिस आयुक्त व खेल विभाग के प्रधान सचिव को शोकॉज किया था और 24 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा था. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीजीपी राजीव कुमार, विधाननगर के सीपी मुकेश कुमार व खेल विभाग के प्रधान सचिव ने शोकॉज का जवाब मुहरबंद लिफाफे में मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत को सौंप दिया है. तीनों अधिकारियों ने क्या जवाब दिया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. गौरतलब है कि घटना के दिन ही मुख्यमंत्री ने इसकी जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश असीम कुमार राय के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया था, जिसमें मुख्य सचिव मनोज पंत भी शामिल हैं. इस समिति ने रिपोर्ट पेश करते हुए पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये थे. उसके बाद ही इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.
साथ ही राज्य सरकार ने विधाननगर के पुलिस उपायुक्त अनीश सरकार को निलंबित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
