इडेन गार्डेन में विश्वकप मैचों के दौरान होगी उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था : पुलिस कमिश्नर

सॉल्टलेक स्टेडियम की हालिया घटना से सबक लेते हुए, कोलकाता पुलिस अगले वर्ष इडेन गार्डेंस में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप के मैचों में उत्कृष्ट स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 18, 2025 2:27 AM

संवाददाता, कोलकाता

सॉल्टलेक स्टेडियम की हालिया घटना से सबक लेते हुए, कोलकाता पुलिस अगले वर्ष इडेन गार्डेंस में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप के मैचों में उत्कृष्ट स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. यह जानकारी बुधवार को अलीपुर बॉडिगार्ड लाइंस में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कोलकाता पुलिस के कमिश्नर (सीपी) मनोज वर्मा ने दी.

सीपी ने कहा कि अगले साल कोलकाता में विश्वकप के कुछ मैच इडेन में खेले जायेंगे और उनकी सुरक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि सभी स्टेकहोल्डर्स और आयोजनकर्ताओं से बातचीत की जायेगी और हर व्यवस्था का ध्यान रखा जायेगा.

क्रिसमस और नववर्ष के दौरान भी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये जायेंगे. सीपी ने कहा कि पार्क स्ट्रीट सहित पूरे शहर में पुलिस की पर्याप्त तैनाती की जायेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. सभी वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर फील्ड लेवल तक के अधिकारियों को तैयारी में सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है.

सीपी ने मेसी के कोलकाता दौरे के बारे में पूछे जाने पर बताया कि खिलाड़ी को पहले ताज बंगाल होटल में ठहरने का प्रोग्राम था, लेकिन बाद में कार्यक्रम उसी स्थान पर आयोजित किया गया. इसके बाद से आयोजकों और पुलिस के बीच कोई अन्य संपर्क नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है