शुभेंदु का आरोप, हुआ करोड़ों का घोटाला,राज्य के दो मंत्रियों की गिरफ्तारी की मांग की

राज्य में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों अरूप विश्वास और सुजीत बोस की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 18, 2025 2:23 AM

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों अरूप विश्वास और सुजीत बोस की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. अधिकारी ने आरोप लगाया कि 13 दिसंबर को साॅल्टलेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी की उपस्थिति में आयोजित बहुप्रचारित कार्यक्रम में दर्शकों की व्यापक तोड़फोड़ और घोटाले की स्थिति बनी और इसमें दोनों मंत्रियों की भूमिका रही. बुधवार को शुभेंदु अधिकारी लगभग 30 भाजपा विधायकों के साथ स्टेडियम का औचक दौरा करने पहुंचे, लेकिन प्रवेश द्वार बंद होने के कारण परिसर में प्रवेश नहीं कर पाये. इसके बाद उन्होंने स्टेडियम के बगल में विधाननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और कार्यक्रम में गिरफ्तार किये गये छह दर्शकों की रिहाई की मांग की.

अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के टिकटों की बिक्री में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ और इसका फायदा तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों ने उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि स्टेडियम में अफरातफरी इस कारण मची क्योंकि मंत्री और उनके परिवार के सदस्य फुटबॉल सितारों के आसपास सेल्फी लेने में व्यस्त थे. अधिकारी ने मांग की कि दोनों मंत्रियों को गिरफ्तार किया जाये और टिकटों की राशि वापस की जाये.

इसके अलावा, उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर न्यायिक हस्तक्षेप और स्वतंत्र जांच समिति गठित करने की मांग की है, ताकि अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी का पता लगाया जा सके. सुनवाई गुरुवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजय पॉल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा होने की संभावना है.

शुभेंदु अधिकारी ने स्टेडियम परिसर में बिके बोतलबंद पानी और पेय पदार्थों के ढेर की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने प्रतिबंधित वस्तुओं को लाने की अनुमति देने के बदले विक्रेताओं से 30 लाख रुपये कमीशन लिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर चोर, चोर के नारे भी लगाये.

वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि जो दर्शक गिरफ्तार किये गये, वे वही लोग हैं जिनके साथ टिकट खरीद में धोखाधड़ी हुई और उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी तृणमूल कांग्रेस इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है