संदेशखाली : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में प्रेमी हुआ गिरफ्तार

नाबालिग प्रेमिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि पीड़िता और आरोपी की जान-पहचान काफी समय से थी.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 7, 2025 12:20 AM

संदेशखाली. नाबालिग प्रेमिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि पीड़िता और आरोपी की जान-पहचान काफी समय से थी. धीरे-धीरे दोस्ती परवान चढ़ी और प्यार में बदल गयी. छह महीने पहले रिश्ता शुरू हुआ था. प्रेमी 32 साल का है, प्रेमिका 17 साल की.

घरवालों को भी इसकी जानकारी थी. लेकिन छह महीने के अंदर ही युवक को जेल की हवा खानी पड़ी. नाबालिग के परिजनों ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. आरोप है कि युवक ने कथित तौर पर शादी का वादा कर नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. घटना उत्तर 24 परगना के संदेशखाली की है. मंगलवार को नाबालिग के परिजनों ने संदेशखाली थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को जेलेखाली से गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है