अमित शाह कोलकाता पहुंचे, बंगाल चुनाव 2026 पर 3 दिन तक करेंगे मंथन

Bengal Chunav 2026: बंगाल चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंच गये हैं. बंगाल चुनाव 2026 से पहले उनकी 3 दिवसीय रणनीतिक यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. अमित शाह का भाजपा कार्यालय के बाहर जोरदार स्वागत किया गया.

By Mithilesh Jha | December 29, 2025 9:31 PM

Bengal Chunav 2026: वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के 3 दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंच गये हैं. सोमवार की देर शाम कोलकाता के मुरलीधर लेन स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अमित शाह की कार पर पुष्प वर्षा की गयी. अमित शाह जिंदाबाद और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये. अमित शाह की इस यात्रा को बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 के मद्देनजर अहम माना जा रहा है.

7:25 बजे दमदम एयरपोर्ट पहुंचे अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अमित शाह शाम करीब 7:25 बजे कोलकाता के दमदम हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां से वह सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां वे विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लेंगे.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bengal Chunav 2026: कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन करेंगे शाह

अमित शाह के मंगलवार को कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन करने की भी उम्मीद है. अमित शाह के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करने की भी संभावना है. भाजपा नेता के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारियों के साथ एक बंद कमरे में बैठक करेंगे. इसके अलावा वे भाजपा के विधायकों, सांसदों और कोलकाता नगर निगम के पार्षदों के साथ अलग से बैठक करेंगे.

इसे भी पढ़ें

3 दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं अमित शाह, भाजपा कार्यालय में चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा

अमित शाह 1.5 करोड़ मतदाताओं के नाम काटने के लिए दे रहे हैं निर्देश : मुख्यमंत्री

Amit Shah in Bengal : मां दुर्गा से प्रार्थना है कि बंगाल में चुनाव के बाद एक नयी सरकार आए, बोले अमित शाह

Amit Shah attacked Mamata Banerjee: ‘आतंकवादी मारे गए, तो दीदी के पेट में हुआ दर्द,’ शाह ने ममता बनर्जी पर बोला हमला