हावड़ा के बामनगाछी रेलवे पुल से भारी वाहन ले जाने पर प्रतिबंध
उत्तर हावड़ा में लगभग 120 साल पहले बना पारंपरिक बामनगाछी रेलवे पुल अब अपनी कार्यक्षमता खो रहा है.
कोना-धर्मतला, भट्टोनगर-धर्मतला मिनी, कोना-हावड़ा, 57-ए बसों का रूट बदला
संवाददाता, हावड़ा.
उत्तर हावड़ा में लगभग 120 साल पहले बना पारंपरिक बामनगाछी रेलवे पुल अब अपनी कार्यक्षमता खो रहा है. हालांकि इस पुराने रेलवे ओवरब्रिज पर छोटे और बड़े वाहन लंबे समय से चल रहे हैं, लेकिन इसकी संरचनात्मक कमजोरी अब खतरे का संकेत दे रही है. नतीजतन, हावड़ा सिटी पुलिस ने 120 वर्ष पुराने एस ब्रिज से भारी वाहनों का परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. हावड़ा के आरटीओ अशोक घोष ने बताया कि भारी भारी वाहन पूरी तरह से इस ब्रिज पर प्रतिबंधित कर दिये गये हैं. हालांकि इस दौरान दो चक्का और छोटे चार चक्का वाले वाहनों पर प्रतिबंध नहीं है.
इस पुल पर छह पहिया वाहनों, खासकर बसों और ट्रकों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. नतीजतन, भट्टोनगर-धर्मतला मिनी बस, कोना-हावड़ा रूट 57ए बस सहित कई रूटों के वाहनों को बेलगछिया चौराहे से हटाकर दूसरे रूटों पर चलाना पड़ रहा है. दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सलकिया, धर्मतला, बेलगछिया या आसपास के इलाकों में जानेवाले यात्रियों को अब छोटे वाहनों ऑटो, टोटो रिक्शा या पैदल अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है. मॉनसून के दौरान बनारस रोड के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या ने यात्रियों की परेशानी पहले ही बढ़ा दी है. ऊपर से इस प्रतिबंध ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी है.
हावड़ा सिटी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुल की संरचनात्मक स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. इसलिए यह कदम दुर्घटनाओं से बचने के लिए उठाया गया है. यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक नया पुल पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता. उधर हावड़ा मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि बावनगाछी ब्रिज की जर्जर स्थिति को देखते हुए हावड़ा मंडल द्वारा हावड़ा प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पत्र देकर ब्रिज पर वाहनों का परिचालन बंद करने का आग्रह किया था. रेलवे पुराने रेलवे ओवरब्रिज को तोड़ कर पुराने पुल के बगल में एक नया पुल बनाने का काम शुरू हो गया है. वर्तमान में यह काम लगभग पूरा हो चुका है.
काम अंतिम चरण में है और जल्द ही पूरा होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
