करया : पार्किंग विवाद में धारदार चाकू से हमला, हमलावर भी हुआ घायल

बाइक पार्क करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर धारदार चाकू से हमला किये जाने का मामला सामने आया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 4, 2025 1:44 AM

संवाददाता, कोलकाता

बाइक पार्क करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर धारदार चाकू से हमला किये जाने का मामला सामने आया है. घटना करया थाना क्षेत्र में स्थित तपसिया इलाके के अविनाश चौधरी लेन की है. खबर पाकर करया थाने की पुलिस वहां पहुंची और रविवार रात ही हमला करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में काफी रोष व्याप्त है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तपसिया इलाके के अविनाश चौधरी लेन में सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल को पार्क करने को लेकर हुए विवाद ने बड़ा आकार धारण कर लिया. आरोप है कि मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद जियाउद्दीन के बीच इस बात पर बहस हो गयी कि मोटरसाइकिल वहां क्यों खड़ी की गयी थी. आरोप है कि जियाउद्दीन ने उसी समय हनीफ पर हमला कर दिया. इस दौरान उसने हनीफ पर चाकू से कई प्रहार किये. मारपीट के दौरान आरोपी जियाउद्दीन के हाथ में भी चोटें आयीं.

दोनों को घायल अवस्था में नेशनल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं. बहस और मारपीट के दौरान हमलावर जियाउद्दीन की उंगली में चोट लग गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले के दौरान जियाउद्दीन को अनजाने में चोट लगी. पुलिस ने उसे पहले ही हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि इस बारे में अधिक जानकारी जुटानी शुरू कर दी गयी है कि मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर यह झगड़ा क्यों शुरू हुआ, आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी. इसकी विस्तार से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है