62 लाख का लोन लेने के मामले में एक और हुआ गिरफ्तार
लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड विभाग ने बैंक के एक और डायरेक्ट सेलिंग एजेंट (डीएसए) को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. फर्जी सैलरी स्लिप सहित अन्य दस्तावेज का इस्तेमाल कर एक निजी बैंक से 62 लाख रुपये का लोन लेने और फिर फरार होने के मामले में लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड विभाग ने बैंक के एक और डायरेक्ट सेलिंग एजेंट (डीएसए) को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राणा बाल्मिकी (37) के रूप में हुई है. उसे बर्दवान जिले के लक्ष्मीपुर स्थित कॉलेज मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया. राणा बर्दवान का ही निवासी बताया जा रहा है. इससे पहले पुलिस ने आकाश धीवर (28) नामक एक अन्य डीएसए एजेंट को बांकुड़ा के सोनामुखी इलाके से गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल चार अगस्त तक पुलिस हिरासत में है. छह मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बैंक की तरफ से हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने इन दोनों डीएसए एजेंटों को गिरफ्तार किया है. ये एजेंट मोटा कमीशन लेकर लोन आवेदकों के नाम पर फर्जी कागजात तैयार करते थे और फिर उनके नाम पर लोन जारी करवाते थे. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य फरार लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
