चोरी के गहनों के साथ आरोपी महिला हुई गिरफ्तार

नदिया जिले के चाकदाह थानेकी पुलिस ने रविवार को चोरी की घटना को सुलझाते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 29, 2025 1:42 AM

कल्याणी. नदिया जिले के चाकदाह थानेकी पुलिस ने रविवार को चोरी की घटना को सुलझाते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया. आरोपी से चोरी किए गए सोने के गहनों के साथ नकद रकम भी बरामद की गयी. जानकारी के अनुसार, चाकदाह थाना अंतर्गत चारसरती निवासी बनानी दास (मंडल) के घर से रविवार अपराह्न करीब 3.30 बजे सोने के गहने चोरी हो गये थे. उन्होंने तुरंत थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान उसी इलाके की महिला शिखा रॉय को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 65 हजार रुपये नकद (चोरी किये गहनों की बिक्री से प्राप्त) और 40 ग्राम सोना बरामद किया. सोमवार सुबह आरोपी को राणाघाट महकमा अदालत में पेश किया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है