कैब में छूटा 15 लाख के गहनों से भरा बैग मिला

महानगर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की बदौलत एक व्यक्ति को उसके 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण से भरा बैग मात्र 45 मिनट में वापस मिल गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 4, 2025 1:37 AM

कोलकाता. महानगर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की बदौलत एक व्यक्ति को उसके 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण से भरा बैग मात्र 45 मिनट में वापस मिल गया. घटना रविवार रात की है. बागुइहाटी थाने के अंतर्गत केस्टोपुर के रवींद्रपल्ली निवासी उज्ज्वल कुमार विश्वास (52) अपने परिवार के साथ गरिया से ऐप कैब में सवार होकर घर लौट रहे थे. केस्टोपुर पहुंचने के बाद वे उतर गये, लेकिन जल्दबाजी में अपना हैंडबैग कार में भूल गये. उज्ज्वल विश्वास ने बताया कि बैग में दो चेन, एक नेकलेस, दो कान के टॉप्स, एक ब्रेसलेट और एक जोड़ी चूड़ियां समेत कई कीमती सोने के आभूषण थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये है. बैग गुम होने की सूचना मिलते ही बागुइहाटी थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी. पुलिस ने ऐप कैब कंपनी से संपर्क कर संबंधित कार का नंबर और चालक की जानकारी जुटायी. थोड़े ही समय में चालक से संपर्क कर वाहन को रोकवाया गया और बैग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया.करीब 45 मिनट के भीतर पूरा सामान सही-सलामत उज्ज्वल विश्वास को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है