कोलकाता : राज्य सरकार ने अब तक किसानों से 35 लाख 15 हजार मैट्रिक टन धान की खरीदारी की है. सरकार ने आैर धान खरीदने का लक्ष्य बनाया है. अभी भी जो किसान अपना धान बेचने के इच्छुक हैं, राज्य खाद्य विभाग उनसे धान खरीदेगा.
खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बताया कि हम लोगों ने धान खरीदने का लक्ष्य बढ़ा कर 52 लाख मीट्रिक टन कर दिया है. राज्य में प्रत्येक वर्ष 37 लाख मीट्रिक टन चावल की खपत होती है.
खाद्य विभाग बचे हुए बाकी चावल अन्य राज्यों को भेजने के लिए एफसीआइ को अनुमति देगा, क्योंकि चावल को पांच महीने से अधिक रखने में नुकसान है. श्री मल्लिक ने कहा कि खाद्य विभाग के पास छह हजार मीट्रिक टन धान रखने के लिए गाेदाम है. तीन लाख मीट्रिक टन रखने के लिए गोदाम तैयार किया जा रहा है. इसके लिए चावल मिलों के बाहर की जगह को हम लोग किराये पर ले रहे हैं.