पीएम मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखायी हरी झंडी, अमृत भारत ट्रेनों की भी हुई शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें चलेंगी. उन्होंने कहा कि आज भारत में तेजी से ट्रेनों के कोच बन रहे हैं. इससे भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.
Table of Contents
पश्चिम बंगाल और असम में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मां काली और मां कामाख्या की धरती वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से जुड़ गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन स्टेशन से हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या स्टेशन) के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की वापसी को भी वर्चुअली हरी झंडी भी दिखायी.
अमृत भारत ट्रेनों से उत्तर और दक्षिण भारत से जुड़ेगा बंगाल
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखायी. उन्होंने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें उत्तर और दक्षिण भारत से बंगाल की कनेक्टिविटी को मजबूत बनायेंगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूरे देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें चलेंगी.
यूरोप और अमेरिका से अधिक रेलवे कोच बन रहे भारत में
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में यूरोप और अमेरिका से अधिक रेलवे कोच बन रहे हैं. इससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ परिवहन सुविधाओं को आधुनिक नहीं बना रहे, आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं. नयी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के जरिये हावड़ा और गुवाहाटी के बीच मां काली और मां कामाख्या की पवित्र धरती जुड़ गयी है. उन्होंने ट्रेन में बच्चों और स्कूल छात्रों से बातचीत भी की.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हावड़ा-गुवाहाटी की यात्रा का समय ढाई घंटे कम होगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि हावड़ा-गुवाहाटी की यात्रा ढाई घंटे कम हो जायेगी. इससे धार्मिक यात्रा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को आधुनिक भारत की बढ़ती ट्रांसपोर्ट की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया गया है. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. यात्रियों को कम दाम में विमान जैसी यात्रा का अनुभव होगा.
इसे भी पढ़ें
चुनाव से पहले बंगाल को 3,250 करोड़ की सौगात, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी
Railway: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से असम और बंगाल में सियासी लाभ उठा सकती है भाजपा
