कमरे से अचेत मिली युवती की मौत, गले पर गहरे निशान

जांच के दौरान डॉक्टरों ने युवती के गले में गहरा निशान पाया, जिससे मौत को लेकर संदेह गहरा गया है

By GANESH MAHTO | January 17, 2026 2:14 AM

पोस्टमार्टम के बाद पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच

कोलकाता.

नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के शिवतला लेन स्थित एक कमरे में 22 वर्षीय पुष्पा कुमारी अचेत अवस्था में पायी गयी. उसे तुरंत एनआरएस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच के दौरान डॉक्टरों ने युवती के गले में गहरा निशान पाया, जिससे मौत को लेकर संदेह गहरा गया है. घटना की सूचना मिलने पर नारकेलडांगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के अनुसार, कोमल सिंह नामक महिला ने बताया कि 14 जनवरी को उनकी बेटी पुष्पा कुमारी अपने कमरे में बिस्तर पर बेहोश पड़ी मिली थी. काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पड़ोसियों की मदद से उसे एनआरएस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआत में इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. पुलिस ने नियमानुसार शव का इनक्वेस्ट और पोस्टमार्टम कराया, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके. इस बीच, 15 जनवरी की देर शाम मृत युवती की पड़ोसी बिजयंती देवी (40) नारकेलडांगा थाने पहुंचीं और इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि युवती की मौत से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है