नालंदा की गृहिणी की संदिग्ध हालात में मौत, पोस्टमार्टम के बाद पति गिरफ्तार
शादी समारोह में जाने और मोबाइल फोन को लेकर चल रहा था दंपती के बीच विवाद
कार्बोलिक एसिड से हत्या की आशंका कोलकाता. नारकेलडांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकतला मेन रोड इलाके में रहने वाली एक गृहिणी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान प्रीतम कुमारी (22) के रूप में हुई है. वह बिहार के नालंदा जिले के मुरारपुर, हिलसा गांव के कपा सिवान इलाके की मूल निवासी थी. विवाह के बाद वह अपने पति गणेश दास के साथ कोलकाता में रह रही थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गत वर्ष दिसंबर में घरेलू विवाद के बाद प्रीतम की तबीयत बिगड़ गयी थी. 17 दिसंबर को उसे एनआरएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 30 दिसंबर को उसकी मौत हो गयी. प्रारंभ में पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया. ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रीतम की मौत जहरीला पदार्थ सेवन करने से शरीर के अंगों के फेल होने के कारण हुई थी और मौत का तरीका होमिसाइडल (हत्या) बताया गया है. इसके आधार पर नारकेलडांगा थाने में हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने गुरुवार को मृतका के पति गणेश दास को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में गणेश दास ने दावा किया है कि उसके एक सहकर्मी की शादी को लेकर दंपती के बीच विवाद शुरू हुआ था. गणेश के अनुसार, शादी समारोह में केवल उसे आमंत्रित किया गया था, लेकिन पत्नी बिना बुलावे के भी वहां जाने की जिद कर रही थी. अंततः वह पत्नी को साथ लेकर शादी में गया. गणेश का आरोप है कि इसके बाद उसकी पत्नी ने रिसेप्शन पार्टी में भी जाने की जिद की, लेकिन किसी कारणवश वह उसे पार्टी में नहीं ले जा सका. इसके बाद से घर में तनाव और बढ़ गया. इसी दौरान प्रीतम ने उससे मोबाइल फोन दिलाने की मांग की. गणेश ने कुछ दिन इंतजार करने को कहा, जिससे वह नाराज हो गयी. गणेश और उसके परिवार का दावा है कि इसी नाराजगी के चलते प्रीतम ने कार्बोलिक एसिड पी लिया. हालांकि पुलिस इस दावे की गहन जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि गृहिणी को कार्बोलिक एसिड कहां से मिला, इसे लेकर पति से पूछताछ जारी है. परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है. उधर, मृतका के पिता बेटी की मौत के बाद कोलकाता पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने नारकेलडांगा थाने में किसी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी थी. इसके बावजूद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और दंपती के बीच अंतिम समय में हुए विवाद के कारणों की भी पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
