सात नगरपालिकाओं का चुनाव 14 मई को

दार्जिलिंग, कार्सियांग, मिरिक एनएए, कालिम्पाेंग, डोमकल, पुजाली व रायगंज में होंगे चुनाव 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी करेगा राज्य चुनाव आयोग कोलकाता : राज्य की सात नगरपालिकाओं के चुनाव 14 मई को होंगे. बुधवार को शहरी विकास व नगरपालिका विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इसके अनुसार, उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग, कार्सियांग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 8:57 AM
दार्जिलिंग, कार्सियांग, मिरिक एनएए, कालिम्पाेंग, डोमकल, पुजाली व रायगंज में होंगे चुनाव
17 अप्रैल को अधिसूचना जारी करेगा राज्य चुनाव आयोग
कोलकाता : राज्य की सात नगरपालिकाओं के चुनाव 14 मई को होंगे. बुधवार को शहरी विकास व नगरपालिका विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इसके अनुसार, उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग, कार्सियांग, मिरिक एनएए, कालिम्पोंग, रायगंज, मुर्शिदाबाद के डोमकल व दक्षिण 24 परगना जिले में पुजाली नगरपालिका का चुनाव 14 मई को होगा. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा 17 अप्रैल को अधिसूचना व सार्वजनिक सूचना जारी की जायेगी. 19 मई 2017 तक चुनाव प्रक्रिया खत्म करने का निर्देश दिया गया है.
कोलकाता. रायगंज नगरपालिका का चुनाव 14 मई को होगा. इस संबंध में दस्तावेज राज्य सरकार की ओर से कलकत्ता हाइकोर्ट में जमा किया गया है. राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि इस संबंध में नगरपालिका के प्रशासक ने राज्य चुनाव आयोग से बातचीत भी की है.
न्यायाधीश विश्वनाथ समाद्दार की अदालत ने राज्य सरकार से कहा है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया को 19 मई के भीतर पूरा कर लेना होगा.
उल्लेखनीय है कि इस नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन व कांग्रेस नेता रफीउल हुसैन ने हाइकोर्ट में गत वर्ष ही याचिका दायर की थी. उनके मुताबिक नगरपालिका की मियाद पूरी हो जाने पर भी चुनाव नहीं कराया गया. राज्य सरकार ने एसडीओ को बतौर प्रशासक नियुक्त कर दिया. उसकी मियाद को दो बार छह-छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया. इसके बाद अदालत ने राज्य सरकार से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा था. बुधवार को राज्य सरकार ने चुनाव की जानकारी दी.