कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के शिलदा कैंप में मोस्ट वाटेंड नक्सली दंपती ने आत्मसमर्पण किया. इन नक्सलियों पर कई गंभीर आरोप हैं. हमला कर जवानों के हथियार लूटने की घटना व सांकराइल थाने के ओसी के अपहरण की घटना में प्रमुख रुप से वांटेड माओवादी साहेब राम उर्फ जयंत उर्फ सूरज उर्फ बुलेट के साथ उसकी पत्नी मानसी मुर्मू समेत कुल सात माओवादियों ने सोमवार को झाड़ग्राम की एसपी भारती घोष के सामने सरेंडर कर दिया.
शिलदा कैंप हमले के मास्टरमाइंड माओवादी दंपत्तियों ने किया सरेंडर
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के शिलदा कैंप में मोस्ट वाटेंड नक्सली दंपती ने आत्मसमर्पण किया. इन नक्सलियों पर कई गंभीर आरोप हैं. हमला कर जवानों के हथियार लूटने की घटना व सांकराइल थाने के ओसी के अपहरण की घटना में प्रमुख रुप से वांटेड माओवादी साहेब राम उर्फ जयंत उर्फ सूरज उर्फ बुलेट के साथ […]
उनके साथ सरेंडर करने वालों में गुरुचरण सिंह उर्फ गुराई उर्फ दिलीप सिंह के अलावा उनकी पत्नी मालती सिंह, लिंकमैन के दायित्व में रहने वाले समीर महतो, वैद्यनाथ मुर्मू और बनमाली महतो शामिल है. साहेब राम उर्फ जयंत के पास से एक एके-47 व 10 राउंड कारतूस, गुरुचरण सिंह उर्फ गुराई के पास से एक एसएलआर व 50 राउंड कारतूस पुलिस ने जब्त किये. इसके अलावा अन्य माओवादियों ने एक नाला व दो नाला बंदूक पुलिस के पास सौंपकर सरेंडर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है