पर्स और मोबाइल चुरानेवाले तीन गिरोह का भंडाफोड़

कोलकाता : विगत रविवार को मिलन मेला प्रांगण, कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने पर्स और मोबाइल चुरानेवाले तीन गिरोह के करीब सात सदस्यों को गिरफ्तार किया. पहला गिरोह महिलाओं का है. आरोप के अनुसार, गोद में बच्चा लेकर महिलाएं मोबाइल चोरी करती थीं.... उनके नाम सीमा वैद्य (22), पूजा वैद्य (20) और कुमकुम वैद्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 8:59 AM

कोलकाता : विगत रविवार को मिलन मेला प्रांगण, कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने पर्स और मोबाइल चुरानेवाले तीन गिरोह के करीब सात सदस्यों को गिरफ्तार किया. पहला गिरोह महिलाओं का है. आरोप के अनुसार, गोद में बच्चा लेकर महिलाएं मोबाइल चोरी करती थीं.

उनके नाम सीमा वैद्य (22), पूजा वैद्य (20) और कुमकुम वैद्य (21) बताये गये हैं. तीनों बर्दवान के जामुड़िया के निवासी हैं. दूसरे गिरोह के शेख साहिल (28) और मोहम्मद सिकंदर को पुलिस ने दबोचा है. दोनों नारकेलडांगा इलाके के रहनेवाले हैं. तीसरे गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों के नाम मोहम्मद शहनबाज (24) और शेख सद्दाम (19) बताये गये हैं. दोनों तिलजला इलाके के निवासी है.

पुलिस ने बताया कि विगत 20 जनवरी को चेतला में पर्स चोरी मामले का आरोपी भी मोहम्मद शाहनवाज है जबकि विगत छह जनवरी को सर्वे पार्क इलाके में हुई चोरी के एक मामले में सद्दाम के शामिल होने की बात सामने आयी है. आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है. इधर पुस्तक मेले के दौरान चोरी गयीं 70 मोबाइलों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. मोबाइलों को लोगों को सौंप दिया गया है.