राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता मिलने पर ममता ने दी बधाई

कोलकाता. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी खुश हैं. रोम की धरती पर पांव रखने के बाद मुख्यमंत्री को जब यह खबर मिली तो उन्होंने वहां से ट्वीट के माध्यम से चार राज्यों के वासियों को बधाई दी. गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने तृणमूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 2:01 AM
कोलकाता. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी खुश हैं. रोम की धरती पर पांव रखने के बाद मुख्यमंत्री को जब यह खबर मिली तो उन्होंने वहां से ट्वीट के माध्यम से चार राज्यों के वासियों को बधाई दी. गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने तृणमूल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया है.

तृणमूल कांग्रेस देश की सातवीं राष्ट्रीय पार्टी बन गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के साथ त्रिपुरा, मणिपुर व अरुणाचल प्रदेश के लोगों को भी बधाई दी है. पश्चिम बंगाल के साथ त्रिपुरा, मणिपुर व अरुणाचल प्रदेश में तृणमूल स्वीकृत पार्टी है. इसी कारण तृणमूल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला.