लापता नर्स का रेलवे लाइन पर मिला शव

कोलकाता. दो दिन से घर से लापता एक नर्स का शव यादवपुर स्टेशन के पास रेलवे लाइन से बरामद किया गया. मृतका की पहचान महुआ पात्र (39) के रूप में हुई. 21 अगस्त से लापता महुआ यादवपुर के इब्राहीम पुर रोड स्थित गवर्नमेंट हाउसिंग सोसाइटी में रहती थी. केएस रॉय टीवी अस्पताल में नर्स थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 7:02 AM
कोलकाता. दो दिन से घर से लापता एक नर्स का शव यादवपुर स्टेशन के पास रेलवे लाइन से बरामद किया गया. मृतका की पहचान महुआ पात्र (39) के रूप में हुई. 21 अगस्त से लापता महुआ यादवपुर के इब्राहीम पुर रोड स्थित गवर्नमेंट हाउसिंग सोसाइटी में रहती थी. केएस रॉय टीवी अस्पताल में नर्स थी. उसकी मां अनिता चटर्जी ने 21 अगस्त को बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. सोमवार रात को शव की शिनाख्त उसके घरवालों ने की.

महुआ की मां ने अस्पताल के अज्ञात कर्मियों पर बेटी को काम के दौरान परेशान करने और उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज करायी. बताया कि उसकी बेटी को अस्पताल की कुछ नर्स और अन्य स्टाफ काफी परेशान कर रहेे थे. हाल में उसका तबादला दूसरे अस्पताल में कर दिया गया था. इससे महुआ काफी परेशान थी.

घर से लापता होने के पहले उसने अपने पति प्रबाल कांति पात्र को वॉयस मैसेज और भाई को व्हाट्सएेप मैसेज भेजा था, जिसमें उसने अपनी परेशानी बतायी है. यादवपुर जीआरपी ने बताया कि रविवार रात में ही रेलवे ट्रैक से एक महिला का शव बरामद किया गया था. लेकिन शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. सोमवार रात में शव की पहचान महुआ के रूप में हुई. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि यादवपुर थाना की पुलिस ने अस्पताल कर्मियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस जल्द मामले की गहराई तक पहुंच जायेगी.