पुरूलिया व बांकुड़ा में रोपवे लगायेगा पर्यटन विभाग
कोलकाता. राज्य पर्यटन विभाग बांकुड़ा के मुकुटमनीपुर जलाश्य व पुरुलिया के अयोध्या पहाड़ में रोपवे शुरू करने जा रहा है. राज्य पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि इस दौरान इस परियोजना का प्राथमिक काम शुरू भी हो चुका है. पुरुलिया को एक महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में सामने लाया जा रहा है. ... […]
कोलकाता. राज्य पर्यटन विभाग बांकुड़ा के मुकुटमनीपुर जलाश्य व पुरुलिया के अयोध्या पहाड़ में रोपवे शुरू करने जा रहा है. राज्य पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि इस दौरान इस परियोजना का प्राथमिक काम शुरू भी हो चुका है. पुरुलिया को एक महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में सामने लाया जा रहा है.
पुरुलिया की सुंदरता को आैर अच्छी तरह पर्यटकों के सामने पेश करने के लिए हम अयोध्या पहाड़ व आसपास के इलाके में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. अयोध्या पहाड़ के नीचे पुरुलिया पंप स्टोरेज परियोजना के लोअर डैम से पहाड़ के ऊपर अपर डैम तक लगभग आठ किलोमीटर लंबा रोपवे तैयार किया जायेगा.
इस पर 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. साथ ही अयोध्या पहाड़ पर चार वाच टावर तैयार किया जायेगा. पुरुलिया के डीएम के दफ्तर में एक टूरिज्म इंफोरमेशन सेंटर खोला जायेगा. इसके अलावा अयोध्या पहाड़ के नीचे पर्यटकों के लिए डे-केयर सेंटर चालू करने की भी योजना है.
