दुष्कर्म व हत्या के मामले में गिरफ्तार

कोलकाता: दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर शव को फेंक देने के मामले में बशीरहाट थाने की पुलिस ने मंगलवार रात एक युवक को गिरफ्तार किया. उसका नाम अरीजुल मृद्धा बताया गया है. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसे बुधवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 7:48 AM
कोलकाता: दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर शव को फेंक देने के मामले में बशीरहाट थाने की पुलिस ने मंगलवार रात एक युवक को गिरफ्तार किया. उसका नाम अरीजुल मृद्धा बताया गया है. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसे बुधवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 13 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

आरोपी अरीजुल मृद्धा ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने पहले युवती की गला घोंट कर हत्या की थी, इसके बाद उसके शव के साथ दुष्कर्म किया था. गौरतलब है कि 11 जून को बसीरहाट के उत्तर गोलाइचंडी इलाके से उस युवती का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने अरीजुल मृद्धा को मंगलवार रात बसीरहाट के इटिंडा इलाके से गिरफ्तार किया. उसे बुधवार को बसीरहाट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 13 दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.

पुलिस ने बताया कि 11 जून की शाम युवती एक पाट के खेत में बकरी चरा रही थी, तभी उसने उस युवती को पीछे से धर-दबोचा. युवती ने शोर मचाना आरंभ कर दिया. इसके बाद उसने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद वह उसे खींच कर पाट के खेत के अंदर लेकर चला गया, जहां उसने उसके शव के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद शव को वहां फेंक कर वहां से फरार हो गया. देर रात फिर वह उसी स्थान पर गया और देखा कि युवती का शव उसी स्थान पर पड़ा हुआ था. पुलिस को उसने बताया कि शव को इसके बाद कंधे पर उठा कर गांव के एक आम बगान में ले गया, जहां शव को उसने एक तालाब में फेंक दिया.इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया था.