हावड़ा. सिलीगुड़ी से हावड़ा आ रहे समाजवादी पार्टी के विधायक ब्रिज लाल सोनकर का मोबाइल चोरी हो गया. मोबाइल उनकी जेब में था. घटना डाउन सराइघाट एक्सप्रेस में घटी.
इसकी शिकायत हावड़ा जीआरपी में दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, वह एसी कोच में सवार थे. सिलीगुड़ी से ट्रेन खुलने के बाद उनका मोबाइल चोरी हो गया. ब्रिज लाल सोनकर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से मेहनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.