तृणमूल-माकपा समर्थकों में झड़प, कई जख्मी

कोलकाता: विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद राज्य भर में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले उत्तर बसीरहाट विधानसभा केंद्र तृणमूल-माकपा समर्थकों के संघर्ष के बाद रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस घटना में पूर्व तृणमूल विधायक एटीएम अब्दुल्ला रोनी समेत कई लोग घायल हो गये. सभी घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 7:51 AM
कोलकाता: विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद राज्य भर में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले उत्तर बसीरहाट विधानसभा केंद्र तृणमूल-माकपा समर्थकों के संघर्ष के बाद रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस घटना में पूर्व तृणमूल विधायक एटीएम अब्दुल्ला रोनी समेत कई लोग घायल हो गये. सभी घायलों को बसीरहाट के धानाकुड़िया अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है.
प्राप्त खबरों के अनुसार, चुनाव परिणाम आने के बाद से ही बसीरहाट के पानीगोबरा इलाके में तृणमूल व माकपा समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गयी है. तृणमूल के पूर्व विधायक एटीएम अब्दुल्ला के नेतृत्व में चुनाव परिणाम को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी थी. आरोप है कि उसी दौरान माकपा की ओर से एक विजय रैली निकाली गयी.

विजय रैली में शामिल समर्थकों ने अचानक हमला कर बैठक में मौजूद तृणमूल समर्थकों के साथ मारपीट की, जिसमें पूर्व विधायक एटीएम अब्दुला समेत कई लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों तृणमूल समर्थकों ने इलाके के माकपा समर्थकों को जमकर पीटा, साथ ही कई माकपा समर्थकों के घरों में तोड़‍फोड़ भी की. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. घटना के विरोध में माकपा समर्थकों ने बसीरहाट कांटी रोड पर दो घंटे तक अवरोध किया. इस मामले में बसीरहाट के नवनिर्वाचित विधायक रफीकुल इसलाम ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.