चंद्रिमा के पद के दावेदारों की सूची में तीन नाम शामिल
स्वास्थ्य मंत्री थीं चंद्रिमा कोलकाता : विधानसभा चुनाव में उत्तर दमदम विधानसभा केंद्र की तृणमूल प्रत्याशी व स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को हार का मुंह देखना पड़ा, उन्हें वाममोरचा के प्रत्याशी तन्मय भट्टाचार्य ने 6549 मतों के अंतर से हरा दिया. चुनाव में हार के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि चंद्रिमा का […]
स्वास्थ्य मंत्री थीं चंद्रिमा
कोलकाता : विधानसभा चुनाव में उत्तर दमदम विधानसभा केंद्र की तृणमूल प्रत्याशी व स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को हार का मुंह देखना पड़ा, उन्हें वाममोरचा के प्रत्याशी तन्मय भट्टाचार्य ने 6549 मतों के अंतर से हरा दिया.
चुनाव में हार के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि चंद्रिमा का स्थान अब कौन लेगा, इस बात को लेकर चर्चा गर्म है. तृणमूल सूत्रों के अनुसार, चंद्रिमा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की काफी करीब हैं, इसलिये इतने दिन से मंत्री पद पर आसीन थीं, लेकिन चुनाव हारने के बाद अब उन्हें अपना पद छोड़ना होगा. तृणमूल सूत्रों की मानें तो चंद्रिमा की हार के बाद उनके पद की दौड़ में शशि पांजा का नाम पहले स्थान पर आ रहा है. वे पहले पार्षद थीं. उसके बाद मेयर परिषद की सदस्य बनीं. विधायक बनने के बाद उन्हें महिला समाज कल्याण विभाग की जिम्मेवारी दी गयी थी.
दूसरे स्थान पर उलबेरिया के पूर्व विधायक व मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल मांझी का नाम सामने आ रहा है. ममता बनर्जी के करीबी होने के नाते उन्हें भी स्वास्थ्य मंत्री का पद दिया जा सकता है. तीसरा नाम श्रीरामपुर के विधायक सुदीप्तो राय का है. हालांकि इससे पहले श्री राय को कोई मंत्री पद नहीं सौंपा गया था. इन तीनों में शशि पांजा का नाम सबसे आगे है.
