पूर्वोत्तर को मिला सबसे तेज सुपर कंप्यूटर
कोलकाता. पूर्वोत्तर को अपने क्षेत्र का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर मिल गया है. दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह कंप्यूटर 15 टेराफ्लॉप्स की गति से काम करता है. गंगटोक के निकट एनआइटी, सिक्किम परिसर में रखे गये परम कंचनजंगा सुपर कंप्यूटर का निर्माण सी-डैक और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के […]
कोलकाता. पूर्वोत्तर को अपने क्षेत्र का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर मिल गया है. दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह कंप्यूटर 15 टेराफ्लॉप्स की गति से काम करता है. गंगटोक के निकट एनआइटी, सिक्किम परिसर में रखे गये परम कंचनजंगा सुपर कंप्यूटर का निर्माण सी-डैक और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से किया गया है. एनआइटी सिक्किम के निदेशक प्रोफेसर अरुण समद्द ने बताया कि परम कंचनजंगा न सिर्फ पूर्वोत्तर का सबसे तेज कंप्यूटर है, बल्कि ये सभी एनआइटी का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है.
यह इंटेल के नवीनतम प्रोसेसर पर काम करता है और इससे सभी स्तरों पर अनुसंधान में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पूरे सिस्टम में दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयी है, जबकि इसे रखने के लिए संबंधित अवसंरचना, जिसमें बिजली और एसी शामिल है, उस पर 50 लाख रुपये का खर्चा आया.
सी-डैक पुणे के कार्यकारी निदेशक हेमंत दरबारी ने कहा कि उद्योग जगत के लिए सुपर कंप्यूटिंग चर्चा का विषय बन गया है जो इसके लाभ और अर्थव्यवस्था के सभी पहलुओं पर इसके प्रभाव को समझता है. नये कंप्यूटर के साथ एनआइटी के दो संकाय सदस्यों ने लंबी तेल पाइप लाइनों के जरिये ईंधन की ढुलाई को बेहतर बनाये जाने को लेकर अध्ययन शुरू कर दिया है.
