कोलकाता हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी

कोलकाता: एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. ईमेल में 24 घंटों के अंदर हवाई अड्डे को उड़ा देने की धमकी दी गयी थी. ... यह धमकी भरा ईमेल एयरपोर्ट प्रबंधक को शनिवार देर रात मिला. ईमेल जर्मन भाषा में लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 2:30 AM
कोलकाता: एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. ईमेल में 24 घंटों के अंदर हवाई अड्डे को उड़ा देने की धमकी दी गयी थी.

यह धमकी भरा ईमेल एयरपोर्ट प्रबंधक को शनिवार देर रात मिला. ईमेल जर्मन भाषा में लिखा हुआ था. मेल में एयरपोर्ट मैनेजर से बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा की मांग की गयी है. विदेशी मुद्रा न देने की स्थिति में एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी है. इसके मद्देनजर कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है. एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआइएसएफ के पास है. स्निफर डॉग की मदद से एयरपोर्ट की तलाशी ली गयी. हालांकि कुछ संदिग्ध नहीं मिला.