एक फरवरी से माध्यमिक की परीक्षा शरू

कोलकाता. एक फरवरी से माध्यमिक की परीक्षा शुरू होगी. माध्यमिक शिक्षा पर्षद के प्रशासक कल्याणमय गांगुली ने शुक्रवार को नवेदिता भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. परीक्षा एक फरवरी से 10 फरवरी तक होगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी तथा तीन बजे समाप्त होगी. ... इस वर्ष परीक्षार्थियों की कुल संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 6:15 PM

कोलकाता. एक फरवरी से माध्यमिक की परीक्षा शुरू होगी. माध्यमिक शिक्षा पर्षद के प्रशासक कल्याणमय गांगुली ने शुक्रवार को नवेदिता भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. परीक्षा एक फरवरी से 10 फरवरी तक होगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी तथा तीन बजे समाप्त होगी.

इस वर्ष परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11,53,432 है. इनमें छात्रओं की संख्या 6,31,118 तथा छात्राओं की संख्या 5,22,314 है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 17,502 परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है. कुल 2753 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. कुल परीक्षकों की संख्या 43,955 है. उत्तर बंगाल के एक संशोधनागार तथा कोलकाता के दो संशोधनागार में कुल 2748 कैदी परीक्षा देंगे. परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.