बोले कैलाश विजयवर्गीय: बंग्लादेशी शरणार्थियों को सम्मान मिलेगा

कोलकाता. बंग्लादेश से आये शरणार्थियों को भारत में दिल से स्वागत किया जायेगा. उन्हें यहां रहने और रोजगार करने की अनुमति भी दी जायेगी, लेकिन उन्हें बंदे मातरम बोलना होगा और उसका सम्मान करना होगा. ... यह बातें भाजपा की ओर से हाबरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 3:03 AM
कोलकाता. बंग्लादेश से आये शरणार्थियों को भारत में दिल से स्वागत किया जायेगा. उन्हें यहां रहने और रोजगार करने की अनुमति भी दी जायेगी, लेकिन उन्हें बंदे मातरम बोलना होगा और उसका सम्मान करना होगा.

यह बातें भाजपा की ओर से हाबरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहीं. बंग्लादेश से हो रहे घुसपैठ पर उन्होंने कहा कि बंगाल में आये दिन सैकड़ों की संख्या में घुसपैठ होती है. वहां से आपाराधिक प्रवृति के घुसपैठिये राज्यभर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर वापस लौट जाते हैं.

यहां के नेताओं को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद इसे रोकने के लिए वे कुछ नहीं कर रहे. उन्होंने तृणमूल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल की सरकार ने बंगाल में विकास के नाम पर केवल लोगों को छला है. वर्तमान में बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़े हैं. जनता गत पांच सालों में तृणमूल की सरकार को भी अच्छी तरह देख ली. बंगाल के लोग अब उनके धोखे में आनेवाले नहीं. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश महिला मोरचा की अध्यक्ष रूपा गांगुली समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे.