प्री-क्रिसमस कार्यक्रम को लेकर और हाइटेक हुई कोलकाता पुलिस

कोलकाता. 25 दिसंबर को क्रिसमस के पहले कोलकाता पुलिस की ओर से पार्क स्ट्रीट के एलेन पार्क में प्री क्रिसमस कार्यक्रम मनाया गया. यहां कोलकाता पुलिस पहले की तुलना में और भी ज्यादा अपडेट हो गयी. कोलकाता पुलिस की तरफ से इस कार्यक्रम में सेल्युलर मोबाइल न्यूज गैदरिंग यूनिट का उद्घाटन पुलिस आयुक्त सुरजीत कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:14 AM
कोलकाता. 25 दिसंबर को क्रिसमस के पहले कोलकाता पुलिस की ओर से पार्क स्ट्रीट के एलेन पार्क में प्री क्रिसमस कार्यक्रम मनाया गया. यहां कोलकाता पुलिस पहले की तुलना में और भी ज्यादा अपडेट हो गयी. कोलकाता पुलिस की तरफ से इस कार्यक्रम में सेल्युलर मोबाइल न्यूज गैदरिंग यूनिट का उद्घाटन पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने किया.
मौके पर सीपी ने कहा कि शुरुआत में आठ लाइव कैमरे व बैगपैक को इस यूनिट में रखा गया है. इससे महानगर की आठ प्रमुख जगहों पर रखा जायेगा. इनमें श्यामबाजार, पार्क सर्कस, हाजरा, पार्क स्ट्रीट और उल्टाडांगा जैसे महानगर के प्रमुख स्थल शामिल हैं. किसी भी रैली या विवाद की स्थिति में इस यूनिट में मौजूद कैमरे व बैगपैक की मदद से लालबाजार कंट्रोल रूम को घटनास्थल की लाइव व मूविंग तसवीरें भेजी जायेंगी. इससे स्थिति के हिसाब से कोलकाता पुलिस आवश्यक कदम उठायेगी. क्रिसमस के मौके पर महानगर की सभी आठ जगहों पर यह यूनिट काम करेगी.
सीपी के मुताबिक अन्य शहरों की तुलना में महानगर के लोग काफी ज्यादा सुरक्षित हैं. यहां सितंबर से फेस्टिव सीजन शुरू होता है और जनवरी महीने तक यह चलता है. गत चार वर्षों में पुलिस की कड़ी पहरेदारी के कारण ही कोई बड़ी घटना नहीं घटी. एलेन पार्क में आयेजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल थे. इसके अलावा कई कलाकारों ने इस कार्यक्रम में गीत संगीत पेश किये.