कोलकाता. ललित ग्रेट इस्टर्न होटल को अपने होटल के सामने के फुटपाथ को दखल कर उसपर पौधे लगाने के मामले में कोलकाता नगर निगम के पास आवेदन करना होगा. कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर की खंडपीठ ने ग्रेट इस्टर्न को निगम को पत्र लिख कर अपने दखल को कानूनी रूप हासिल करने के लिए कहा गया है. निगम यदि होटल के आवेदन पर राजी होती है तो इसके बाद वह कलकत्ता हाइकोर्ट को अपने फैसले से अवगत करायेगी. उल्लेखनीय है कि होटल पर फुटपाथ दखल करने का आरोप लगाते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया गया था.
ग्रेट इस्टर्न को निगम के पास करना होगा आवेदन
कोलकाता. ललित ग्रेट इस्टर्न होटल को अपने होटल के सामने के फुटपाथ को दखल कर उसपर पौधे लगाने के मामले में कोलकाता नगर निगम के पास आवेदन करना होगा. कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर की खंडपीठ ने ग्रेट इस्टर्न को निगम को पत्र लिख कर अपने दखल को कानूनी रूप हासिल करने के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है