हावड़ा. बारिश से घुसुड़ी स्थित टीएल जायसवाल अस्पताल परिसर में जलजमाव हो गया, जिसका खामियाजा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को उठाना पड़ा. बारिश का पानी न केवल परिसर बल्कि अस्पताल के आपातकालीन वार्ड तक जा पहुंचा. इससे चिकित्सा सेवा प्रभावित हुई. अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के पास घुटना भर जलजमाव रहा. शुक्रवार को रिक्शा व अन्य वाहनों के जरिये मरीज अस्पताल में प्रवेश करने के लिए संघर्ष करते देखे गये. हालांकि शनिवार सुबह तक अस्पताल परिसर में जमा पानी का स्तर कुछ कम हुआ. आरोप है कि बेहतर निकासी व्यवस्था के अभाव में अस्पताल परिसर में प्रत्येक वर्ष बरसात में जलजमाव होता है. इस बाबत मेयर परिषद सदस्य (निकासी) श्यामल मित्रा ने कहा कि अस्पताल में उक्त समस्या दशकों पुरानी है. हालांकि नये बोर्ड के प्रयास के बाद समस्या में काफी सुधार आया है. समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए हम प्रयासरत हैं.
अस्पताल परिसर में जलजमाव, परेशान हुए मरीजों
हावड़ा. बारिश से घुसुड़ी स्थित टीएल जायसवाल अस्पताल परिसर में जलजमाव हो गया, जिसका खामियाजा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को उठाना पड़ा. बारिश का पानी न केवल परिसर बल्कि अस्पताल के आपातकालीन वार्ड तक जा पहुंचा. इससे चिकित्सा सेवा प्रभावित हुई. अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के पास घुटना भर जलजमाव रहा. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है