हुगली : न्यू दीघा पर्यटन केंद्र में ऑटोमैटिक टिकट सिस्टम का उदघाटन हुगली जिला परिषद के सभाधिपति शेख महबूब रहमान ने की. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुमन घोष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभाधिपति ने बताया की बुधवार से ही हुगली के पोल्बा स्थित सोवा खाल, आरामबाग के गढमंदारण और खानाकुल के राजाराम मोहन राय पर्यटन केंद्र में भी ऑटोमैटिक टिकट सिस्टम शुरू की गयी है.
ऑटोमैटिक टिकट सिस्टम का उदघाटन
हुगली : न्यू दीघा पर्यटन केंद्र में ऑटोमैटिक टिकट सिस्टम का उदघाटन हुगली जिला परिषद के सभाधिपति शेख महबूब रहमान ने की. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुमन घोष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभाधिपति ने बताया की बुधवार से ही हुगली के पोल्बा स्थित सोवा खाल, आरामबाग के गढमंदारण और खानाकुल के राजाराम […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है