बिशप हाउस में वृतचित्र का प्रदर्शन

कोलकाता. बिशप हाउस में 200 वर्ष पुराने कोलकाता सूबे के इतिहास को प्रदर्शित करने वाली लघु फिल्म ‘रिजोनेंस ऑफ सर्किल’ का प्रदर्शन किया गया. इसका उदघाटन बिशप अशोक विश्वास ने किया. इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन इंस्टीट््यूट ऑफ कल्चर, गोलपार्क के सचिव स्वामी सुपर्णानंद महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस वृतचित्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:07 PM

कोलकाता. बिशप हाउस में 200 वर्ष पुराने कोलकाता सूबे के इतिहास को प्रदर्शित करने वाली लघु फिल्म ‘रिजोनेंस ऑफ सर्किल’ का प्रदर्शन किया गया. इसका उदघाटन बिशप अशोक विश्वास ने किया. इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन इंस्टीट््यूट ऑफ कल्चर, गोलपार्क के सचिव स्वामी सुपर्णानंद महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस वृतचित्र में विगत दो दशकों में यहां के चर्च, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक सेवा प्रतिष्ठानों से लेकर पूजा पाठ के स्थान एवं आम लोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी समायोजित की गयी है. इस वृतचित्र का निर्माण भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से सुपर्णा सरकार ने किया है.