कल्याणी बीएसएफ के 144 नंबर बटालियन में मनाया योगा दिवस

(फोटो : पेज चार पर बीएसएफ कल्याणी के नाम से है. )कोलकाता. नदिया जिले के कल्याणी में स्थित 144 नंबर बटालियन बीएसएफ कैंप में रविवार सुबह योगा दिवस का आयोजन किया गया. यहां सुबह 5.30 बजे से 144 नंबर बटालियन के कमांडेंट रत्नेश कुमार, सेकेंड इन कमांड महेश्वर प्रसाद के अलावा अन्य पांच वरिष्ठ अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:09 PM

(फोटो : पेज चार पर बीएसएफ कल्याणी के नाम से है. )कोलकाता. नदिया जिले के कल्याणी में स्थित 144 नंबर बटालियन बीएसएफ कैंप में रविवार सुबह योगा दिवस का आयोजन किया गया. यहां सुबह 5.30 बजे से 144 नंबर बटालियन के कमांडेंट रत्नेश कुमार, सेकेंड इन कमांड महेश्वर प्रसाद के अलावा अन्य पांच वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारी संख्या में बीएसएफ के जवानों और 50 से ज्यादा उनके परिवार के सदस्यों ने भी योग साधना कार्यक्रम में हिस्सा लिया.