सारधा मामले की जांच धीमा पड़ने पर विमान ने उठाया सवाल
फोटो चारहुगली. रविवार शाम श्रीरामपुर गांधी मैदान में वाम मोरचा के अध्यक्ष विमान बसु ने माकपा के रैली को संबोधित करते हुए सारधा मामले पर जांच धीमा पड़ने पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि राज्य की तृणमूल सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार में गुप्त समझौता हुआ है. इस […]
फोटो चारहुगली. रविवार शाम श्रीरामपुर गांधी मैदान में वाम मोरचा के अध्यक्ष विमान बसु ने माकपा के रैली को संबोधित करते हुए सारधा मामले पर जांच धीमा पड़ने पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि राज्य की तृणमूल सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार में गुप्त समझौता हुआ है. इस कारण सारधा मामले की जांच धीमी पड़ गयी है. श्री बसु ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में श्रीरामपुर महकमा में चार मिलें बंद हो गयी हैं व राज्य सरकार खामोश है. श्री बसु ने आरोप लगाया कि नगरपालिका चुनावों में जमकर धांधली हुई, जिससे तृणमूल जीत सकी. साभा के दौरान सुदर्शन राय चौधरी, रूपचंद पाल सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने भी अपने विचार रखे. श्री बसु व हुगली जिला के सचिव सुदर्शन राय चौधरी के नेतृत्व में राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में श्रीरामपुर में रैली निकाली गयी. रैली श्रीरामपुर इएसआइ अस्पताल के गेट से शुरू होते हुए आरएमएस मैदान पहुंची, जहां वह सभा में तब्दील हो गयी.
