हुगली. कोन्नगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर अपने एक मृत साथी की श्रद्धांजलि सभा के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थक हॉकरों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में कई हॉकर घायल हो गये. इसके प्रतिवाद में तृणमूल समर्थित हॉकरों ने रेल रोकी. हालांकि रेल अवरोध काफी कम समय के लिए हुआ. जीआरपी व आरपीएफ ने पहुंच कर धर-पकड़ शुरू कर दी और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. भाजपा की जिलाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य ने बताया की उन्हें कुछ हॉकरों ने श्रद्धांजलि सभा में बुलाया था. वहां पहुंचने पर कुछ हॉकरों ने उन्हें इस बात से अवगत कराया कि शुक्र वार को बाली स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियो ने हॉकरों के खिलाफ अभियान चलाया था. इस अभियान से डर कर भाग रहे श्रीरामपुर के एक हॉकर प्रभाष दास (45) की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. उसकी याद में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी थी. हॉकरों के खिलाफ जारी अभियान को रोकने के लिए उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की गयी थी. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हॉकरों से रेल पुलिस अभियान के नाम पर रुपये वसूल रही है. यह रकम नहीं देने पर उन्हें पकड़ के ले जा रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर जब वह हॉकरों से बात कर रही थीं, तभी कुछ तृणमूल कांग्रेस के समर्थक आये और कहा की कोन्नगर में तृणमूल की हॉकर यूनियन है, यहां भाजपा की यूनियन नहीं चलेगी और वे लोग मारपीट करने लगे. सोमवार को ट्रेन अवरोध करने के मामले मे रेलवे पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कोन्नगर स्टेशन से तीन हॉकरों राजेश कुमार राम, गौरांग दास एवं सदानंद पाल को गिरफ्तार किया है. रेलवे पुलिस ने रेलवे एक्ट के धारा 174ए के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से किसी नेता का बयान नहीं मिल पाया है.
हॉकरों के श्रद्धांजलि सभा में मारपीट , रेल अवरोध, तीन गिरफ्तार
हुगली. कोन्नगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर अपने एक मृत साथी की श्रद्धांजलि सभा के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थक हॉकरों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में कई हॉकर घायल हो गये. इसके प्रतिवाद में तृणमूल समर्थित हॉकरों ने रेल रोकी. हालांकि रेल अवरोध काफी कम समय के लिए हुआ. जीआरपी व आरपीएफ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है