हुगली. उत्तरपाड़ा के राजा प्यारी मोहन कॉलेज घाट पर नदी में रविवार देर शाम स्नान करने गया युवक नदी में आये तेज ज्वार की चपेट में आने से डूब गया. उसका नाम सूरज सिंह (22) बताया जा रहा, जो उत्तरपाड़ा के एजी रोड इलाके का रहनेवाला था. पुलिस ने बताया कि अभी तक युवक को बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चला रही है.
उत्तरपाडा में युवक नदी में डूबा
हुगली. उत्तरपाड़ा के राजा प्यारी मोहन कॉलेज घाट पर नदी में रविवार देर शाम स्नान करने गया युवक नदी में आये तेज ज्वार की चपेट में आने से डूब गया. उसका नाम सूरज सिंह (22) बताया जा रहा, जो उत्तरपाड़ा के एजी रोड इलाके का रहनेवाला था. पुलिस ने बताया कि अभी तक युवक को […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है