बौनो के लिए वेलफेयर बोर्ड बनायेगी राज्य सरकार

कोलकाता. राज्य सरकार ने अब यहां के छोटे कद के लोग (बौनों) के लिए भी वेलफेयर बोर्ड का गठन करने का फैसला किया है. राज्य सचिवालय की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में नये बोर्ड के गठन की प्लानिंग की जा रही है और इस प्रोजेक्ट का नाम ‘लिटिल स्टार’ रखा जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 10:05 PM

कोलकाता. राज्य सरकार ने अब यहां के छोटे कद के लोग (बौनों) के लिए भी वेलफेयर बोर्ड का गठन करने का फैसला किया है. राज्य सचिवालय की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में नये बोर्ड के गठन की प्लानिंग की जा रही है और इस प्रोजेक्ट का नाम ‘लिटिल स्टार’ रखा जायेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत बौनों को राज्य सरकार द्वारा कई सुविधाएं प्रदान की जायंेगी. इनके लिए रोजगार के अवसर, स्वास्थ्य सेवाएं व शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी. यहां तक कि इन्हें पेंशन देने की भी व्यवस्था की जायेगी. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही राज्य सरकार ने किन्नरों के लिए वेलफेयर बोर्ड का गठन किया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कौशिक गांगुली के निर्देशन में बनी फिल्म छोटोदेर छवि रिलीज हुई थी और इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म भी मिला है. इस फिल्म में उनकी समस्याओं के बारे में दर्शाया गया है.