– आरोपियों की सोमवार को होगी अदालत में पेशी -पुलिस का दावा : आरोपियों ने अपराध स्वीकारा कोलकाता. सियालदह-बजबज लोकल ट्रेन में शनिवार देर रात महिला के साथ छेड़खानी और छिनताई की घटना में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. रेलवे राजकीय पुलिस ने रविवार करीब पांच बजे पार्क सर्कस स्टेशन से दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के नाम अजय मल्लिक (22) और छोटू मंडल बताये गये हैं. अजय मलिक यादवपुर इलाके का रहनेवाला है, जबकि छोटू दक्षिण 24 परगना के गुटियारी सरीफ का रहनेवाला है. सियालदह मंडल के रेलवे पुलिस अधीक्षक देवाशीष बनर्जी ने बताया कि आरोपियों ने अपना अपराध कबूल लिया है.
(ट्रेन में छेड़खानी में जोड़) सियालदह-बजबज मामले में दो गिरफ्तार
– आरोपियों की सोमवार को होगी अदालत में पेशी -पुलिस का दावा : आरोपियों ने अपराध स्वीकारा कोलकाता. सियालदह-बजबज लोकल ट्रेन में शनिवार देर रात महिला के साथ छेड़खानी और छिनताई की घटना में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. रेलवे राजकीय पुलिस ने रविवार करीब पांच बजे पार्क सर्कस स्टेशन से दो युवकों को […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है