कोलकाता. बीमारी से तंग एक महिला ने फ्लैट से कूद कर खुदकुशी कर ली. पीडि़ता का नाम सदामनी कइमाल (67) बताया गया है. वह कसबा इलाके के राजडांगा नवपल्ली स्थित जोगेंद्र गार्डेन के हिमाद्री अपार्टमेंट में रहती थी. इस घटना के बाद जमीन पर पड़ी लहूलुहान हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को घरवालों ने बताया कि काफी दिनों से वह कार्शिनोमा बीमारी से पीडि़त थी. इसके कारण वह मानसिक तनाव से गुजर रही थी. गुरुवार को वह ऐसा कदम उठा लेगी, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि इस मामले में किसी की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
बीमारी से छुटकारा पाने फ्लैट से कूद पड़ी महिला
कोलकाता. बीमारी से तंग एक महिला ने फ्लैट से कूद कर खुदकुशी कर ली. पीडि़ता का नाम सदामनी कइमाल (67) बताया गया है. वह कसबा इलाके के राजडांगा नवपल्ली स्थित जोगेंद्र गार्डेन के हिमाद्री अपार्टमेंट में रहती थी. इस घटना के बाद जमीन पर पड़ी लहूलुहान हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है