कोलकाता: शिलांग लाजोंग एफसी ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि उसने इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) फुटबाल में गुवाहाटी स्थित नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी में अपनी भागीदारी बेच दी है. क्लब ने पूर्वोत्तर में जमीनी स्तर पर फुटबॉल के विकास पर फोकस करने के लिये यह फैसला लिया है. एसएलएफसी के प्रबंध निदेशक लार्सिंग मिंग सोयान ने बताया कि लाजोंग ने नार्थ ईस्ट युनाइटेड में अपनी भागीदारी बेचने का फैसला किया है ताकि पूर्वोत्तर में जमीनी और युवा स्तर पर फुटबाल के विकास में योगदान के मूल लक्ष्य पर फोकस कर सके. उन्होंने कहा कि हम इंडियन सुपर लीग, आईएमजीआर और एआइएफएफ का सहयोग करते रहेंगे और आइएसएल के लिये अपने खिलाड़ी देते रहेंगे. पिछले साल एसएलएफसी और बालीवुड स्टार जान अब्राहम ने भागीदारी में यह टीम खरीदी थी.
लाजोंग ने अपनी भागीदारी बेची
कोलकाता: शिलांग लाजोंग एफसी ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि उसने इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) फुटबाल में गुवाहाटी स्थित नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी में अपनी भागीदारी बेच दी है. क्लब ने पूर्वोत्तर में जमीनी स्तर पर फुटबॉल के विकास पर फोकस करने के लिये यह फैसला लिया है. एसएलएफसी के प्रबंध निदेशक लार्सिंग […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है