तृणमूल व भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कोलकाता: केंद्र के भूमि अधिग्रहण बिल एवं पिंगला विस्फोट के खिलाफ कांग्रेस पूरी ताकत से सड़क पर उतर पड़ी है. शनिवार को सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में हाजरा मोड़ पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया. विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:04 PM

कोलकाता: केंद्र के भूमि अधिग्रहण बिल एवं पिंगला विस्फोट के खिलाफ कांग्रेस पूरी ताकत से सड़क पर उतर पड़ी है. शनिवार को सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में हाजरा मोड़ पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि पिंगला विस्फोट की जांच एनआइए के हवाले करनी होगी. पश्चिम बंगाल में बम तैयार करना कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है. बम विस्फोट के अधिकतर मामलों में तृणमूल नेताओं व कर्मियों का नाम आ रहा है, पर पुलिस प्रशासन कुछ करने के बजाय तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र का भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी है. सूट-बूट वाली यह सरकार इस कानून के द्वारा कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है.