पूर्व रेलवे की ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

कोलकाता. गरमी के मौसम में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से पांच जोड़ी मालदा-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन तथा चार जोड़ी कोलकाता-गोरखपुर-आसनसोल वीकली समर स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा. 03427 अप मालदा हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन स्टेशन से हर सोमवार को 18 मई से 15 जून के बीच सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:05 PM

कोलकाता. गरमी के मौसम में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से पांच जोड़ी मालदा-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन तथा चार जोड़ी कोलकाता-गोरखपुर-आसनसोल वीकली समर स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा. 03427 अप मालदा हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन स्टेशन से हर सोमवार को 18 मई से 15 जून के बीच सुबह 9.05 बजे चलेगी यह हरिद्वार अगले दिन दोपहर 2.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में 03428 डाउन हरिद्वार मालदा समर स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से 19 मई से 16 जून के बीच हर मंगलवार को शाम 4.25 बजे रवाना होगी. यह मालदा टाउन स्टेशन में अगले दिन रात 11.30 बजे पहुंचेगी. 03131 अप कोलकाता-गोरखपुर समर स्पेशल कोलकाता से 18 मई से आठ जून के बीच हर सोमवार को रात 8.05 बजे चलेगी और गोरखपुर अगले दिन दोपहर दो बजे पहुंचेगी. वापसी में 03132 डाउन गोरखपुर से 19 मई से नौ जून के बीच हर मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे चलेगी और आसनसोल स्टेशन में अगले दिन सुबह पांच बजे पहुंचेगी. यह आसनसोल स्टेशन तक ही जायेगी. इन सभी ट्रेनों में एसी टू टायर, एसी थ्री टायर, स्लीपर व जनरल क्लास होंगे.