हल्दिया. दल विरोधी काम के आरोप में ताम्रलिप्त महाविद्यालय के तृणमूल छात्र परिषद की कॉलेज यूनिट के अध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती को हटा दिया गया. शनिवार को तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष दीपक दास ने इसकी जानकारी दी. आरोप है कि हालिया तमलुक नगरपालिका चुनाव में सोमेन चक्रवर्ती ने निर्दलीय उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था. यह पार्टी के हितों के खिलाफ किया गया. सोमेन चक्रवर्ती ने कहा कि संगठन की ओर से उन्हें इस बाबत कोई लिखित जानकारी नहीं दी गयी है. संगठन जो भी फैसला लेगा, उन्हें वह स्वीकार होगा.
दल विरोधी कार्य के लिए कॉलेज यूनिट अध्यक्ष को हटाया
हल्दिया. दल विरोधी काम के आरोप में ताम्रलिप्त महाविद्यालय के तृणमूल छात्र परिषद की कॉलेज यूनिट के अध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती को हटा दिया गया. शनिवार को तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष दीपक दास ने इसकी जानकारी दी. आरोप है कि हालिया तमलुक नगरपालिका चुनाव में सोमेन चक्रवर्ती ने निर्दलीय उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है