गिरीश पार्क : फ्लैट में एक व्यक्ति की रहस्यमय मौत
कोलकाता. गिरीश पार्क इलाके में एक फ्लैट में व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृत व्यक्ति का नाम महादेव सरकार (70) है. वह गिरीश पार्क के मदन चटर्जी स्ट्रीट का रहनेवाला था. रविवार सुबह 9.30 बजे के करीब उसके फ्लैट में पुलिस को सड़ा गला शव मिला. शव […]
कोलकाता. गिरीश पार्क इलाके में एक फ्लैट में व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृत व्यक्ति का नाम महादेव सरकार (70) है. वह गिरीश पार्क के मदन चटर्जी स्ट्रीट का रहनेवाला था. रविवार सुबह 9.30 बजे के करीब उसके फ्लैट में पुलिस को सड़ा गला शव मिला. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को लोगों ने बताया कि महादेव इलाके के इस फ्लैट में काफी दिनों से अकेले ही रहता था. कुछ दिनों से उसके फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था. रविवार सुबह उसके फ्लैट के अंदर से काफी दुर्गंध आते देख गिरीश पार्क थाने की पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस ने दरवाजे के बाहर से महादेव को कई बार आवाज लगायी. इसके बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी तो फ्लैट के अंदर महादेव का शव पड़ा था. काफी पहले उसकी मौत होने के कारण शव का कुछ हिस्सा सड़ने लगा था. उसकी मौत कैसे हुई, इस पर रहस्य कायम है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस अपने तरह से मामले की जांच में जुट गयी है.
