अतिरिक्त संख्या में बस उतारेगी राज्य सरकार

कोलकाता. बंद को बेअसर करने के लिए राज्य सरकार ने अतिरिक्त संख्या में बस चलाने का फैसला किया है. इस संबंध में बुधवार को राज्य के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी, डीजी जीएमपी रेड्डी, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:05 PM

कोलकाता. बंद को बेअसर करने के लिए राज्य सरकार ने अतिरिक्त संख्या में बस चलाने का फैसला किया है. इस संबंध में बुधवार को राज्य के गृह सचिव बासुदेव बनर्जी, डीजी जीएमपी रेड्डी, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक में बंद के दौरान सभी वाहनों को सचल रखने को कहा गया है. बैठक के बाद परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को 25 प्रतिशत बसें चलायी जायेंगी. बंद के दिन परिवहन व्यवस्था को सचल करने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी. इसके साथ ही ऑटो यूनियनों को भी ऑटो निकालने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इस पर पूरा ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकारी परिवहन निगम के कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. उन लोगों के लिए बस डिपो में ही रहने-खाने की व्यवस्था की गयी है.