जुलाई से शुरू हो जायेगा गार्डेनरीच वाटर प्लांट

कोलकाता. जुलाई माह से गार्डेनरीच में नया वाटर प्लांट काम करना शुरू कर देगा. इस प्लांट का काम लगभग पूरा हो चुका है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार इस वाटर प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 50 मिलियन गैलन है. यहां से गार्डेनरीच के अलावा बेहला एवं दक्षिण कोलकाता के कुछ अन्य इलाकों में पानी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:05 PM

कोलकाता. जुलाई माह से गार्डेनरीच में नया वाटर प्लांट काम करना शुरू कर देगा. इस प्लांट का काम लगभग पूरा हो चुका है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार इस वाटर प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 50 मिलियन गैलन है. यहां से गार्डेनरीच के अलावा बेहला एवं दक्षिण कोलकाता के कुछ अन्य इलाकों में पानी की आपूर्ति की जायेगी. इसके साथ ही निगम प्रशासन ने यह भी फैसला लिया है कि अब किसी इमारत के निकासी लाइन तैयार करने के लिए पार्षद की मंजूरी की जरूरत नहीं है. अब बोरो एक्जिक्यूटिव इंजीनियर की इजाजत से भी निकासी लाइन तैयार की जा सकती है.