बंगाल में हड़ताल के दौरान कई जगह हंगामा, 41 अरेस्ट

केंद्रीय श्रमिक संगठनों की बुधवार को देश व्यापी हड़ताल के दौरान पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर हंगामे की स्थिति पैदा हुई.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 10, 2025 1:53 AM

जादवपुर में सड़क पर जलते टायर को बुझाने में पुलिसकर्मी का पैर जला

जादवपुर के गांगुली बागान में जबरन दुकान-बाजार बंद कराने के आरोप में पुलिस ने 20 लोगों को किया गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाताकेंद्रीय श्रमिक संगठनों की बुधवार को देश व्यापी हड़ताल के दौरान पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर हंगामे की स्थिति पैदा हुई. हड़ताल समर्थकों और पुलिस में झड़प हो गयी. राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया कि इस दौरान जनजीवन प्रभावित न हो. पश्चिम बंगाल में वाम दलों द्वारा समर्थित एवं 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों की आम हड़ताल ‘उदारीकरण, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, बेरोजगारी, ठेका व्यवस्था और अन्य मुद्दों’ के खिलाफ की गयी. राज्य में बैंक एवं बीमा क्षेत्र में हड़ताल का असर मिश्रित रूप में दिखा. कई जगहों पर बंद समर्थकों ने ट्रेन के ओवर हेड तारों पर केले के पत्तों को फेंककर एवं पटरियों पर बैठकर ट्रेन सेवा बाधित करने की कोशिश की. हालांकि, प्रशासन की सख्ती के कारण वे ज्यादा देर तक इसमें सफल नहीं हो सके. कोलकाता में भी बंद समर्थकों ने कई जगहों पर सड़क अवरोध कर बंद को सफल करने की कोशिश की. पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर कुल 41 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें 34 पुरुष एवं सात महिलाएं शामिल हैं. बंद समर्थकों ने जादवपुर इलाके के गांगुली बागान में टायर जलाने के साथ पुतला फूंककर बंद के समर्थन में प्रदर्शन शुरू किया. वहां उन्हें हटाने के बाद जल रहे टायर को बुझाने के दौरान एक पुलिस अधिकारी का पांव जल गया. इस दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वहां से 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी तरह हाजरा में भी पुलिस ने आठ बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सात पुरुष एवं एक महिला शामिल है. इसी तरह से रासबिहारी एवेन्यू से पुलिस ने आठ बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया है. देशप्रिय पार्क इलाके से पुलिस ने पांच बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें दो पुरुष एवं तीन महिलाएं शामिल हैं. इसी तरह से उत्तर बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के बंशीहारी में बंद के समर्थन में प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर रहे एक माकपा नेता को पुलिस ने थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद स्थिति कुछ समय के लिए अशांत रही. माकपा ने थाने में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है